AdSense

UPI क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है? upi in hindi with full form

UPI


आज के ईश ब्लॉग में हम जानने वाले है कि UPI क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है? (UPI IN HINDI with full form) जैसा कि हम लोगो को पता है कि आज का जमाना digital है और अब ज्यादा तर काम इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन माध्यम से होता है । आज से कुछ साल पहले लोगो ने कल्पना तक नही की होगी कि इंटरनेट के जरिये पैसो का लेंन देन भी हो सकता है वो भी इतनी आसानी से ओर covid19 के बाद तो online payment की जरूरत और आवश्कता महसूस होने लगी।

आप हम सभी INTERNET के जरिये मोबाइल कंप्यूटर की मदद से एक क्लिक पर पैसो का लेन देन आसानी से कर सकते है । जी हा मैं बात कर रहा हु UPI के बारे में आप इसके मदद से कहि भी कभी भी पैसा भेज या प्राप्त कर सकते है। बहुत से लोग UPI से पैसा ट्रांसफर कर तो देते है लेकिन ये पता नही होता कि ये होता कैसे है इसके पीछे टेक्नोलॉजी क्या है ।

वर्तमान समय मे UPI को भारत के अलावा कई अन्य देशों जैसे भूटान ,मलेशिया , सिंगापुर, थाईलैंड, सयुक्त अरब, अमीरात इत्यादि देशो में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। तो चलिए विस्तार से बात करते है। UPI ID क्या होता है और ये कैसे काम करता है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है और ये सुरक्षित ह या नही ?

What is UPI? (in Hindi). हिंदी में UPI की जानकारी

WHAT UPI


वर्ष 2008 में रिज़र्व बैंक और अन्य बड़े बैंकों ने मिलकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम अर्थात National Payments Corporation of India (NPCI) नामक संस्था का गठन किया। इस नॉन प्रॉफिट संस्था का मुख्य उदेश्य देश की अर्थव्यवस्था में पैसे के लेनदेन को सुगम बनाना है। इसी कड़ी में NPCI ने 2016 में UPI की शुरुआत की।

आपके बैंक की यूपीआई एप्प आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address – VPA) रजिस्टर करने की सुविधा प्रदान करती हैं। जिसके इस्तेमाल से आप पेमेंट का अदन प्रदान कर सकते हैं।

VPA का स्वरुप ईमेल एड्रेस से मिलता जुलता होता है, उदहारण के लिए कुछ ऐसे :


आप अपनी UPI एप्प पर किसी भी beneficiary का वपा आईडी एंटर करके तुरंत भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन काम करती है। रविवार और अन्य छुट्टियों के दिन भी आप इससे पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
      

           UPI का इस्तेमाल कैसे करें?

HOW IT WORK UPI


UPI के द्वारा पैसे का लेन देन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store से UPI पेमेंट को सपोर्ट करने वाले App जैसे की Google Pay, Phone Pay, Amazon Pay इत्यादि को डाउनलोड करना होगा। हालाकिं अब सभी तरह के पेमेंट Apps में TRANSACTION UPI के जरिये ही होता है।

डाउनलोड करने के बाद अपने Email id या मोबाइल नंबर से Sign करना होगा। इसके बाद  बाद उसमे बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर एक Virtual Payment Address (VPA) बनाना होगा। जो की आपका UPI ID कहलायेगा। और फिर किसी को पैसे भेजने के वक़्त यही UPI ID को डालकर आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते है।

 सभी Apps में UPI ID भी अलग अलग होती है Example की लिए PHONEPE App में UPI ID इस प्रकार होती है 9871******@ybl
या आप चाहे तो इसे अपने अनुसार बदल भी सकते है। 


       UPI को सुरक्षित रूप से कैसे इस्तेमाल करें?



डिजिटल पेमेंट्स के आगमन के साथ साथ ठग भी धोखा देने के नए नए तरीके खोजते रहते हैं। आइये हम आपको बताते हैं की आप अपने UPI App से सुरक्षित भुगतान कैसे करें?

ये नियम न केवल यूपीआई बल्कि अन्य प्रकार के ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित रखने में भी आपकी मदद करेंगे।


  • अपने मोबाइल और यूपीआई एप्प को हमेशा अपडेट रखें
  • किसी भी अपरिचित को अपना मोबाइल न दें
  • VPA एड्रेस टाइप करते समय स्पेलिंग की गलती न करें
  • जब आप पैसा ट्रांसफर करने के लिए किसी का VPA एड्रेस डालते हैं तो एप्प में उसका पूरा नाम दिखाई पड़ता है. पेमेंट करने से पहले उस नाम को वेरीफाई कर लें
  • किसी भी अपरिचित को किसी भी प्रकार का OTP, कार्ड नंबर, खाता नंबर, CVV नंबर आदि न बताएं
  • कुछ ठग आपको लालच देने के लिए 10 या 100 रूपये जैसी छोटी मोटी रकम ट्रांसफर कर देते हैं. उसके बाद आपको झांसे में फंसा कर पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश करते हैं. कृपा कर लालच में न आएं अन्यथा आप के साथ ठगी हो सकती है.

आशा करते हैं की आपको UPI से जुड़े विषय पर जानकारी मिल गई है, यदि फिर भी आपको कोई सवाल हो तो आप कमैंट्स में लिख कर पूछ सकते हैं। निचे दिए शेयर बटनों द्वारा यह आर्टिकल अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर किया जा सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ