AdSense

Blog कैसे शुरू करे ? EASY 11 स्टेप्स

 BLOG कैसे शुरू करे ? EASY 11 स्टेप्स 

Blogging कैसे शुरू करे ? EASY 11 स्टेप्स




आप एक सफल Blogger बनना चाहते है और blogging shuru करने कि सोच रहे है परंतु अभी तक blog नही बनाया है । क्योंकि आपको ब्लॉग बनाने नही आता है या फिर आपको डर लगता है कि कहि ब्लॉग बनाते टाइम कुछ गलतियां न हो जाये या हो जाती होगी?

तो आप सही पेज पर आ चुके है - नमस्ते प्रणाम हर हर महादेव मैं आयुष shukla आपका भाई बेटा आपके लिए blogger से सम्बंधित लगभग सम्पूर्ण जानकारी क्रमानुसार दी है जिसको पढ़कर आप blogging शुरू करने के साथ साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

अब चलिए आपको बताता हूं कि आप भी blog बनाकर blogging  कैसे सुरु कर सकते है और हमारे तरह पैसा कमा सकते है।


Blogging कैसे करे हिंदी में?

एक सफल पेशेवर  blogging कैसे शुरू करे या बोले तो blogging कैसे करे हिंदीं में इसके लिए सबसे आम और महत्वपूर्ण हिस्सा इसकी पहल और शुरुआत करना है। एक सफल blogger बनने के लिए कुछ ही सफल कदम है जो आपको कामयाबी दिला सकती है । सबसे अहम बात ये की आप जब एक ब्लॉगर बनने का सोच रहे है तो आपको अपने आप से पूछना होगा कि आप सच मे एक blogger बनना चाहते है अगर हा तो बिना टाइम गवाए आज ओर अभी से आपको लग जाना चाहिए और बिना टाइम गवाए blogging कैसे शुरू करे easy 11 स्टैप्स का दिया हुआ अहम बिंदु पर एक नज़र दालने कि जरूरत है जोकि नीचे दिए गए कुछ इस प्रकार है ★


1. अपना blogging niche तय करे 


एक प्रोफेशनल blog शुरू करने से पहले आपको अपने topic के बारे में फैसला करना होगा । आप किस का blog शुरू करना चाहते है? खास कर जब आप एक नया ब्लॉग शुरू करते हैं।


जब आपके blog में एक topic specific contant hogi तो आपके दर्शक उस specific topic के बारे में जानने के लिए आकर्षण ओर रुचि लेने लगेंगे जिसके बारे में आप लिखते है। 

ओर आप अगर अलग अलग niche पर contant लिखेगे blogging करेगे तो कोई आपके ब्लॉग को देखेगा नही 


2. Blog के नाम का चुनाव करे


यह step बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम blog के नाम का चुनाव करने वाले है जिसे हम  DOMAIN नाम भी बोलते है।


Domain name आपका brand होता है इसलिए याद रहे कि कौनसा नाम लोगो को जल्दी याद होगा ।

डोमेन नाम का उपयोग एक वेबसाइट या blog के लिए ही किया जा सकता है इसलिए डोमेन नाम का चुनाव करने के बाद बड़े वेबसाइट पर जाके अपने वेबसाइट की जांच कर सकते है।

जो domain उपलब्ध हो उसे आप अपने अपने blog के लिए ले सकते है।


तो आइए बताते है कि  blog, blogging या blogger पर account कैसे बनाये 


Stap 1:- सबसे पहले google पर जाए वहाँ सर्च कर

                       www.logger.com

इसके बाद जो एक नंबर पर blogger लिखके आएगा उसके क्लिक करिये ओर क्लिक करते है create blog का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसको क्लिक करिये फिर अपने gmail से blog को क्रिएट कर ले। 


Stap 2:- fir आपके सामने आएगा वेबसाइड तो आप अपने  blogg  को या जिस नाम से blogging स्टार्ट करना चाहते है उस नाम से वेबसाइट बनाले अगर some नाम से नही क्रिएट होता तो नाम के आगे या पीछे कोई संख्या लगा सकते है।


Stap 3 :- 

फिर आपका blogg ओर नाम आपके हिसाब से तैयार हो जाता है उसके बाद आप अपने blog के लेफ्ट साइड देखेगे तीन लाइन करके होगा उसको क्लिक करके नीचे आइये theme का ऑप्शन देखने को मिलता है उसको क्लिक करिये।


Stap 4:- 

Theme पर क्लेक करते ही customise का opition मिलता है जो orenge कलर में होता है उसके क्लिक करके अपने थीम को अपने हिसाब से सेट कर लीजिए।


Stap 5:- फिर आप बैक आ जाइये ओर फिर से थ्री लाइन पर क्लिक करके नीचे layout का ऑप्शन मिलता है उसे क्लिक करे।



Stap 6:- उसके बाद आप अपने पेज के लिए एक लोगो create कर लीजियेगा ओर layout में आके लोगो और अपने सोशल मिडिया अकॉउंट को जोड़ लीजिये।



Stap 7:- 

फिर आपका BLOGG एकाउंट पूरी तरह से तयार होगा और आप बैक मजाक वही 3 लाइन के नीचे लिखा होगा +NEW POST उसको क्लिक करके आप अपना blog लिखना स्टार्ट कर सकते है।


Stap 8:- 

सप्ताह में कम से कम 1 पोस्ट  BLOGG PR करना जरूरी है नही तो हो सकता है आपका blog block कर दिया जाए।



Stap 9:- 

अपने ब्लॉग  BLOGG के लिए एक निर्धारित समय बनाले। 


Stap 10:- 

एक बार जब आप अपना  BLOGG साइड चालू कर लिए है तो कसको ग्रो होने में टाइम लगता है इस बीच आपको धैर्य रखने और उसे निरन्तर बनाये रखने की जरूरत होती है ।


Stap 11:- 

अगर आप इसमें लगातार बने रहेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता एक दिन मिलेगी ही मैं भी इसपे काफी समय से लगा था टाइम लगा लेकिन सफलता मिली।  BLOGG



IN SHORT 

Blog content को केवल लिखने की आवश्यकता नही है। आप अपने content को वीडियो के साथ-साथ ऑडियो प्रारूप में भी  BLOGG में ad कर सकते है। blogging कररते समय कंटेंट को bussiness के तरह न ले । इसे हमेशा एक आदत के रूम में रखे।

मुझे आशा है blogging कैसे शुरू करे? Easy11 स्टेप्स में अब आप काफी जानकारी प्राप्त कर चुके होगे ।


Thanku so much ........

                                              BLOGG     BLOGG    BLOGG

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ