Blog अथवा blogging की ही तरह vlog या vlogging होता है।
शुरू करने से पहले अपने बारे में छोटा सा introduction दे दु।
नमस्कार - मैं आयुष शुक्ला उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से हु। मैं एक blogger और vlogging दोनों हु जी हां सही सुना अपने । आइये बताते है कि vloging है क्या इससे पैसे कैसे कमाते है।
आज फिर से आपके लिए फिर एक नई जानकारी के साथ उपलब्ध हु आशा करता हु आपको अच्छे से समझ आएगा।।
सबसे पहले बतादूँ की blog में आर्टिकल लिखना होता है। और vlog में वीडियो बनाने होते है।
Vlog क्या होता है? In हिंदी
वीडियो vlog या वीडियो जो हम लोग बनाते है उसे short फॉर्म में vlog या vlogging कहते है । जिस प्रकार आप blog पर नियमित रूप से लिखते है ठीक उसी प्रकार से vlog पर पर आप अपने पसंद अनुसार वीडियो बनाके youtube या अन्य प्लेटफार्म पर उपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको blog जैसे hosting या domain नाम खरीदने की भी आवश्कता नही होती ।
बस आपको अपने youtube पर चैनल बनाना है और उसपे अच्छा कंटेंट उपलोड करके अपने subscriber को अपने चैनल के ओर आकर्षित करना होता है जिससे उन्हें आप अच्छा कंटेंट वाले वीडियो (vlog) बनाकर अपलोड करे ताकि जो भी देखे आपको subscribe करके ही जाए ।
Vlog कैसे बनाये? Ayush's हिंदी
Vlog बनाने के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म youtube ही है इसके अलावा आप facebook या instagram का भी इस्तेमाल कर सकते है। किंतु लोगो मे सबसे अधिक प्रचलित youtube ही है, google समूह का उपक्रम होने के चलते YOUTUBE की पहुच और रेस्पोंस बहुत अच्छा है।
YOUTUBE का चेंनल कैसे बनाये
यूट्यूब का चैनल बनाने के लिए सबसे पहले YOUTUBE.COM खोले और CREATE CHANNEL पर क्लिक करे। तथा निर्देशो का पालन करे।
जब आप का चैनल बन जाये तो आपको केवल एक अच्छा सा कैमरा और उसके अलावा वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर चाहिए यदि शुरू में बजट की समस्या हो तो आप वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अपना मोबाइल फ़ोन भी इतेमाल कर सकते है। जब आपका चेंनल चल पड़े तो आपको सब्सक्राइबर का अनुभव सुधारने के लिए DSLR कैमरा , MICROPHONE ओर TRIPOT आदि भी खरीद सकते है।
सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है अपने यूट्यूब चैनल के विषय के चयन को लेकर। आप जिस विषय में स्वयं रूचि रखते हों उसी से सम्बंधित चैनल बनावें। अक्सर देखने में आता है की लोग चैनल तो बना लेते हैं पर विषय को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। एक बार आप तय कर लेंगे की आपके वीडियो ब्लॉग का विषय क्या हो तब आप मान लें की आप तैयार हैं अपना व्लॉग लांच करने के लिए।
सफ़ल Vlog या YouTube Channel कैसे चलाएं?
ध्यान रहे की केवल चैनल बना लेने से आप एक सफल YouTube Influencer नहीं बन सकते । उसके लिए आप को बहुत मेहनत करनी होगी। निरंतर अच्छे और लोगों को पसंद आने वाले वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे तो ही आपके चैनल के सब्सक्राइबर और व्यूज में बढ़ोतरी होगी।
आपको ध्यान रखना है की वीडियो की लम्बाई, साउंड इफ़ेक्ट और वीडियो इफ़ेक्ट अच्छे हों?अत्यधिक लम्बे वीडियो को लोग कम पसंद करते हैं साथ ही वॉइस क्वालिटी और स्पेशल इफ़ेक्ट भी कुछ ऐसे हों की देखने वाले बोर न हों।
अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करने की एक समय सारणी बनाएं और कोशिश करें की उसमे कोई व्यवधान न पड़े। क्योंकि सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद आपके चैनल से लोगों की अपेक्षा बढ़ जाती है और उनको नियमित नए वीडियो का इंतजार रहता है। नए वीडियो को अपलोड करने का समय और दिन भी ऐसा चुनें जब आपके चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक आता हो।
यूट्यूब के अलावा नए वीडियो को Facebook , इंस्टाग्राम, Vimeo, DailyMotion आदि पर भी लोड कर सकते हैं।
Vlogging Se Paise Kaise Kamaye ?
Vlogging में आखिर लोग क्या देखते है ? आपकी एक अलग स्टाइल से जब आप लोगो को हर जगह पर जाकर उनको ऐसा एक्सपीरियंस देते है जिसे देख के लोग खुश हो जाते है तो लोग फिर आपके vlog video ब्लॉग को खूब देखते है |
ऐसे में जो भी आपके व्यूअर होंगे वो वही चीज खाना पसंद करेंगे जो आप खाते है या आप जो shoes पहनेंगे उसी ब्रांड का आपके व्यूअर भी पहनना पसंद करेंगे मतलब आप जी ब्रांड का सामान इस्तेमाल करेंगे उसी ब्रांड का इस्तेमाल आपके व्यूअर करेंगे इसका चांस बहुत ज्यादा हो जाता है |
Wrap Up – सार:
आज के समय में लोगों के पास समयाभाव है , ऐसे में ब्लॉग पोस्ट पढ़ने से ज्यादा रूचि वीडियो देखने में रहती है। आप ब्लॉग और उससे जुड़ा व्लॉग बना कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपके पाठक और दर्शक दोनों को उनकी मनपसंद का कंटेंट मिल सके । इसलिए हमारा सुझाव है की आप Blog और Vlog के बीच बैलेंस बना कर चलें।
वीडियो होस्टिंग लगभग मुफ्त है और इसमें आपको कमाई बहुत ज्यादा होने के चांस रहते हैं इसलिए आप इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।
vlogging video kuch meri hai 👇
Post Tags:
#hindi youtube channel
#vlog
#vlogging
0 टिप्पणियाँ