AdSense

YouTube Studio क्या है

                     YouTube Studio क्या है


 

और इसके फायदे क्या हैं दोस्तों अगर आप YouTube Creator हैं, तो आपने Youtube Studio के बारे में तो सुना ही होगा और बहुत से प्रोफेशनल यूटूबर्स इसको इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन कुछ लोग Youtube Studio या Youtube Creators Studio के बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं और इसको इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप एक youtuber हैं तो आपको यूट्यूब स्टूडियो को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

 यह यूटूबर्स के लिए काफी मददगार है। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि ये यूट्यूब स्टूडियो है क्या ओर यह कैसे आपके काम आ सकती है तो हम आज इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में अच्छे से समझाने या बताने वाले हैं कि Youtube Studio क्या है और यह क्या काम आता है व इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं। जानने के लिए इस पूरे आर्टिकल क

पढ़ें YouTube Studio क्या है और इसके फायदे क्या हैं Table Of Contents…YouTube Studio क्या है और इसके फायदे क्या-क्या है 

Youtube Studio का इस्तेमाल कैसे करें


YouTube Studio के फायदे क्या क्या हैं (Features and Advantages of YouTube Studio) क्या है YouTube Studio यूट्यूब का ही एक ऑफिसियल प्रोडक्ट या device है, जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। पहले यूट्यूब स्टूडियो को Creators Studio के नाम से जाना जाता था,

 लेकिन अब इसको बदलकर

YouTube Studio कर दिया गया है। इसको YouTube Analytics के नाम से भी जाना जाता है। यूट्यूब स्टूडियो एक तरह से Google Analytics की तरह है। जिस तरह से Analytics से आप वेबसाइट का स्टेटस, व्यूज इत्यादि देख सकते हैं, 

उसी तरह आप इससे अपने यूट्यूब चैनल का सारा स्टेटस मोनिटर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के व्यूज देख सकते हैं, वीडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं और वीडियो को delete कर सकते हैं। 

आपके चैनल से सम्बंधित सारा records आप YouTube author studio की मदद से देख सकते हैं। जैसे – आज कितने व्यू मिले, कितने सब्सक्राइबर मिले, कौनसे वीडियो पर आज कितने perspectives आये, पुराने वीडियो के मुकाबले आपका नया वीडियो कैसे परफॉर्म कर रहा है, किसने आपके वीडियो को लाइक-डिसलाइक किया व किसने कमेंट किया इत्यादि। 

YouTube Analytics का नया डिज़ाइन आपके पूरे चैनल से लेकर हर वीडियो तक, आपकी परफ़ॉर्मेस के बारे में खास जानकारी देता है। इसमें नए मेट्रिक भी हैं। जैसे, दिखने की संख्या, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) से दिखने की संख्या, और नए (यूनीक) दर्शक इत्यादि। 

YouTube studio एकदम फ्री में उपलब्ध है। इसको आप Android App के माध्यम से, अपने PC पर या ऑनलाइन यूट्यूब से ही इस्तेमाल कर सकते हैं। YouTube Creators अभी 2020 से धीरे धीरे बन्द होने लगा है और उसकी जगह इसका नया डिज़ाइन Youtube studio लेने लगा है।

  •  अब शायद ही किसी चैनल पर Youtube Creators दिखे। YouTube Studio में क्रिएटर के खास काम, कम क्लिक में हो जाते हैं और यह टूल तेज़ी से काम करता हैं।
    नए डिज़ाइन का एक फ़ायदा यह भी है कि YouTube, क्रिएटर को दी जाने वाली सुविधाएं ज़्यादा जल्दी और भरोसेमंद तरीके से उपलब्ध करा सकता है। 
  • YouTube Studio में Creators Studio के मुकाबले ओर ज्यादा व बेहतर फ़ीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं।

  •  YouTube Studio का इस्तेमाल कैसे करेंजैसा कि मैंने आपको बताया कि यूट्यूब स्टूडियो एंड्रॉयड ऍप या PC ऐप्प में उपलब्ध है। 

  • यूट्यूब स्टूडियो को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी एंड्रॉइड app डाउनलोड करनी होगी। 

  • इसके बाद आप जिस भी मेल आईडी से आपका चैनल है, उससे इसको लॉगिन करके अपने चैनल को एक्सेस करें। अपने चैनल को एक्सेस करने के बाद आप उससे सम्बंधित सारा डेटा अब आप youtube studio ऍप के डैशबोर्ड में देख सकते हैं, जैसे – कौन कौनसे वीडियो आपने डाले हैं, उसपर कितने व्यूज हैं और आपके चैनल का every day या month-to-month fame इत्यादि। इसके अलावा अगर आप app डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इसको सीधा ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते हैं। 

"950780"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ