ONLINE - इंटरनेट पैसे ऐसे कमाए – Top 15 + तरीके [ 2023]
ONLINE - इंटरनेट पैसे ऐसे कमाए - मुझे लगता है आप भी इस सवाल का जवाब और इसके आसान तथा विश्वसनीय तरीकों को ढूँढ रहे हैं आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं बधाई हो क्योंकि जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा तेजी से दुनिया में बड रहा है।
वैसे ही इससे पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहे है और आज हम इन्ही ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाएगे।
रोजाना आप अपने इंटरनेट , मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग तो करते ही होंगे तो चलिए इंटरनेट के इस इस्तेमाल को पैसा कमाने का जरिया बनाया जाए ।
इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं !
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके 1. Online Blogging से 2. Online YouTube से 3. Online Instagram से 4. Online Google Pay से 5. Online LinkedIn से 6. Online Dailyhunt से 7. Online Fiverr से 8. Affiliate Marketing से उपयोग से 9. Online OLX से 10. Online Teaching के जरिये 11. Online Telegram से 12. CApta Solve करके 13. Online Google Adsense से 14. Online Google Play Store से 15. Online products Sell करके Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती | आप घर बैठे एक अच्छी Income Earn कर सकते हैं ।
आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके बहुत ज्यादा है क्योकि आज के समय में Internet हमारे लिए एक बहुत जरूरी चीज बन गयी है ।
वैसे तो अगर आप इंटरनेट पर Search करेंगे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बिल्कुल काम कि हो सकती है और इससे आप एक अच्छी Earning भी कर सकते हैं ।
आज के जमाने में एक अच्छी Job मिलना एक बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि उसके लिए तो Well qualification की Requirement होती है और अगर आप ज्यादा Qualified नहीं है तो आपके लिए Best है कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके से घर बैठे अपनी Income को बढ़ा सकते हैं ।
1. Online Blogging से
सबसे पहले हम Blogging के बारे में बात करेंगे कि यह क्या होती है और आप Blogging की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
आजकल बहुत सारे लोग अपना Career, blogging में बनाकर एक अच्छी खासी Earning कर रहे हैं और Blog में पैसा कमाने का तरीका सबसे Best और आसान माना जाता है ।
अगर आप में बहुत अच्छी Writing Skills है और आप किसी भी Topic के बारे में अच्छा लिख सकते हैं तो यह तरीका आपके लिए Best है । इसमें बस एक बात का ध्यान रखें कि आप कौनसे Topic पर अच्छे लिख सकतें हैं ?
अगर आपको Beauty के बारे में ज्यादा knowledge है तो आप उसका Blog बना सकते हैं और अगर आपको Technology से Related ज्यादा जानकारी है तो आप उसका अलग Blog बना सकते हैं ।
अगर आप Celebrities के बारे में Blog बनाना चाहते हैं तो आप उस पर भी Blog बना सकते हैं |
Blogging क्या है ? Blogging में आप अपना खुद का Free Blog बनाकर उसमें किसी Topic के बारे में अच्छा Content लिखकर उसको Publish कर सकते हैं और इस तरह से आप उससे पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए जरूरी होता है कि आपकी पोस्ट Google में Rank हो तो अगर आपने उसमें अच्छा Material लिखा है तो आपकी Post जल्दी Rank हो जाती है और इसके बाद आप Google के द्वारा पैसा कमाना शुरू करते हैं ।
Blogging से पैसे कैसे कमाए ? हमको आपको step by step बताते हैं कि blogging से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं –
i. Advertising Advertising का मतलब तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी Product की Advertisement देना, आप Advertising की Help से Blogging से पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है ।
इंटरनेट पर बहुत सारे Advertising Companies मिल जाएंगी जैसे के Google Adsence , तो आपको उन कंपनी के Ads को अपने Blog पर लगाना है और उसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
ii. Affiliate Marketing से Affiliate Marketing, E-Commerce की तरह होता है जिसमें कि आपको ऑनलाइन Product को Sale करना होता है ।
आप बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग Website के बारे में जानते होंगे जैसे कि Filpkart, Amazon और Myntra.
इसमें से आप किसी भी कंपनी के Product को Sale करवा कर अच्छी Earning कर सकते हैं।
वह कंपनी आपको Product Sale कराने के लिए Commision देगी । इसमें आप Blogging के दूसरे तरीकों से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
iii. Sponsored Post इसमें अगर आपका blogger थोड़ा ज्यादा Popular हो जाता है और उस पर ज्यादा views आने लगते हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ।
इसमें आपको कंपनी, अपने Product के लिए review देने को कहते हैं आपको कंपनी का रिव्यु अपने Blog पर देना होता है और इसके लिए आपको कंपनी एक अच्छी pay करती है ।
2. Online YouTube से
YouTube के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे, आप हर रोज ही इसका इस्तेमाल करते होंगे ।
अब तक तो आपने इसका इस्तेमाल सिर्फ Video देखने के लिए किया है लेकिन आज हमको आपको बताते हैं कि आप YouTube की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
आप ऐसे बहुत सारे Famous YouTuber को जानते होंगे जो के YouTube पर अपनी Video से बहुत famous हो गए हैं।
और अगर आप चाहे तो आप उनके net worth को भी चेक कर सकते हैं कि वह YouTube के जरिए कितना पैसा कमा रहे हैं तो उनकी तरह आप भी अपना YouTube Channel बनाकर पैसा कमा सकते हैं ।
i. Affiliate Marketing से जी हाँ, Blogging के साथ-साथ आप YouTube पर भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
इसमें यह होता है कि आपको Products का लिंक Description में देना होता है और अगर कोई आपके Channela में उस लिंक को Follow करके कुछ purchase करता है तो आपको उसके लिए Commision मिलेगा
और अगर जितने ज्यादा लोग आपके Channel पर आएंगे और Product को purchase करेंगे उतना ही आपको ज्यादा Commision मिलेगा ।
ii. Google AdSense से Google AdSense में आपको आपकी Video में Ad लगानी होती है और अगर कोई भी और उस Ad पर Click करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा लोग उस Ad पर Click करेंगे आपकी Earning भी उतनी होगी |
3. Online Instagram से Instagram इंटरनेट पर वह प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी Photos और Videos शेयर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम से भी बड़े पैसे बना सकते हैं और लाखों लोग बना भी रहे हैं ।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको वहां पर एक Account बनाना होगा जो कि जरूरी नहीं कि आप वहां अपने Photos Share वाले ही Account बनाये ।
फिर जैसे ही आपके Followers बढ़ जाएंगे और आपके Photos पर अच्छी खासी Views आने लगेंगे तो बड़े-बड़े Company और Brand आपसे Contact करेगी और अपने Product का Promotion आपके Instagram Account से करवाएगी ।
और इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम Account से पैसे कमाएंगे ।
आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग किसी कंपनी के एक Product को अपने Instagram Account पर Promote करने की एक लाख से लेकर एक करोड़ तक भी चार्ज करते हैं ।
4. Online Gooogle Pay से Google एक ऐसा Platform है जिसमें आपको सभी प्रकार का Application देखने को मिल जाते हैं उसी के साथ साथ Google का एक और Application है जिसका नाम है Google Pay.
आप Google Pay की मदद से Online Recharge, पैसे Transfer, Bill pay जैसे काम को बेहद आसानी से कर सकते हैं और इस काम को करने के बदले आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Google Pay से पैसे कमाने के सारे तरीके जानने हैं तो आप नीचे दिए हुए Link पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। आपको वहां पर बेहद ही अच्छे-अच्छे तरीके बताया गए हैं।
5. Online LinkedIn सेLinkedIn इंटरनेट पर एक ऐसा Platform है जहां पर आपको बड़े-बड़े कंपनी के CEO’s और Manager मिलते हैं और अच्छे-अच्छे Talent को ढूंढते रहते हैं ।
आपको जिस Field में महारत हासिल है आप उससे Related LinkedIn पर एक अपना Account बनाएं और अपने Knowledge के हिसाब से कुछ Amazing Content शेयर करें ।
फिर जैसे ही आप वहां पर भी Popular हो जाएंगे तो आपके Content पर अच्छे खासे Views आने लगेंगे ।
उसके बाद आप LinkedIn से ही बड़े-बड़े कंपनी के लिए Job Apply कर सकते हैं जहां पर कंपनी के CEO और Manager आपके LinkedIn Profile को चेक करेंगे
और आपके Performance के हिसाब से वह आपको जॉब ऑफर करेंगे
LinkedIn से भी आज लाखों लोग Job पाए हैं और अच्छी खासी नौकरियां कर रहे हैं ।
6. Online Dailyhunt से Dailyhunt एक न्यूज़ Platform है जिसमें आपको हर तरह के Content मिल जाते हैं, चाहे वह न्यूज़ से Related हो चाहे वह Entertainment का हो।
इसमें आपको Dailyhunt में हर प्रकार के News Video देखने को मिल जाते हैं तो आप भी Dailyhunt में Part Time काम करके उससे भी कुछ कमाई कर सकतें हैं ।
Daily hunt में काम करने के लिए आपको इसका Partner Program Join करना पड़ेगा। Join करने के बाद ही आप Daily hunt में काम करके उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
7. Online Fiverr से इंटरनेट पर बहुत सारी पैसा कमाने की Website available होगी । Fiverr भी उन सारी Website्स में एक है जिससे कि आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
Fiverr से पैसे कैसे कमाए – i. Fiverr Website पर आप अपने मनपसंद का कोई भी काम कर सकते हैं जैसे की Video Editing, Photo Editing, Web Desgining, App Development, Youtube Video Creater और ऐसे अन्य बहुत सारे काम आप कर सकते हैं ।
इस पर आप एक Buyer या फिर एक Seller बनकर अपना Account बना सकते हैं । Fiverr से हर साल लाखों लोग पैसे कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं ।
अगर आपको Video Editing के बारे में अच्छी Knowledge है तो आप इस काम को करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
Video Editing काम लेने के लिए आप fiverr.com या फिर facebook.com पर Video Editing Groups और Pages को Join करके वहां से अपने लिए Customer ले सकते हैं ।
यह भी Video एडिटिंग की तरह होता है जिसमें कि आपको फोटो को एडिट करना होता है और अगर आपको इन दोनों की Knowledge है तो आप यह काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अगर बात करें पैसे की तो अगर आप अच्छी फोटो एडिटिंग करते हैं तो आप एक दो फोटो का ही कम से कम एक ₹2000 आराम से ले सकते हैं, यह सब आपकी फोटो एडिटिंग पर निर्भर करता है।
8. Affiliate Marketing से उपयोग से Affiliate Marketing आजकल पैसा कमाने का एक बहुत ही Famous तरीका हो चुका है और आपने इसके बारे में जरूर सुना भी होगा ।
बहुत सारे लोग इसकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं इसमें आपको किसी भी company के Product को Sale करवाना होता है और इसके लिए आपको Commision दिया जाता है ।
मतलब यह है कि आप जितना ज्यादा Sale कराएंगे उतना ही ज्यादा आपका Commision होगा ।
अगर आपका खुद का blog है तो आप उसमें भी product को promote करके अच्छी Earning कर सकते हैं या फिर आप अपने यूट्यूब Channela पर भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
9. Online OLX से आप OLX की मदद से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और OLX का ज्यादातर उपयोग Second Hand चीजों को खरीदने के लिए करते हैं तो आप अपने Second Hand Product को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपके पास Sell करने के लिए खुद का Product नहीं है तो आप किसी दूसरे का Product बेचकर Commission के रूप में काम कर सकतें हैं ।
10. Online Teaching के जरिये अगर आप एक अच्छे Teacher हैं और आपको Subjects के बारे में बहुत अच्छी Knowledge है तो ऑनलाइन टीचिंग का तरीका आपके लिए सबसे Best है क्योंकि आप यहाँ किसी भी विषय को ऑनलाइन पढ़ाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकतें हैं ।
आपको सिर्फ उन Website को Search करना है जो कि ऐसी Online teaching सर्विस Provide करती हैं।
और आपको बहुत सारी Website मिल जाएंगी जिसमें कि आप Sign up करके ऑनलाइन टीचिंग की Job ले सकते हैं और उन Subjects पर टीचिंग देख कर बहुत अच्छी Earning भी कर सकते हैं ।
11. Online Telegram से आप Telegram के बारे में तो जरूरी जानते होंगे। अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि Telegram एक Application है और Telegram Same Whatsapp कि जैसे Work करता है।
लेकिन Telegram का एक बहुत ही अच्छा Feature है आप Telegram में बहुत ही ज्यादा Group Member जोड़ सकते हैं। Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें ऐसे Groups ही बनान है।
जब आपके Telegram Group में ज्यादा Member हो जाएंगे, उसके बाद आप Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। उसी के साथ साथ आप Promotion करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
12. CApta Solve करके अगर आपको ज्यादा मेहनत किए बिना पैसे कमाना है तो आपके लिए Capta Solve करके पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि आप एक दिन में जितने ज्यादा Capta Solve करेंगे उतना ही ज्यादा पैसे इसमें कमा सकते हैं।
एक Capta Solve करने में लगभग 15 से 20 सेकंड का वक्त लगता तो आप दिन में बहुत ही ज्यादा Capta Solve करके दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप Youtube में Search कर सकतें हैं ।
13. Online Google Adsense से लाखों लोग Google Adsense की मदद से बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
आपको अपने आपके Blog या फिर Youtube Channels पर Ad लगानी होती है और जितने ज्यादा Click, Ad पर आएंगे आप उतनी ही ज्यादा Earning होगी ।
पर इसके लिए जरूरी है कि आपको Google Adsense से अपने Account को Approve करवाना पड़ता है उसके बाद ही आप Ad लगाने के लिए Eligible हो जाते हैं ।
14. Online Google Play Store से Google Play Store के बारे में तो आप जानते ही होंगे आपने आज तक Google Play Store से बहुत सारी ऐप को डाउनलोड किया होगा और use भी किया होगा ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Google Play Store की मदद से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं और यह भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है ।
इसमें आप अपना खुद का App बनाकर और उस App पर Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको पहले अपने App को Google Admob के द्वारा Eligible करवाना पड़ता है उसके बाद अपने App पर Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं ।
15. Online products Sell करके Online Shopping Websites के बारे में तो आप जानते ही होंगे।
आपने कभी ना कभी ऐसे Website पर से जरूर order किया होगा और इस तरह के New Business Ideas in Hindi को करके आप भी पैसे कमा सकते हैं ।
यह तरीका Door to Door Selling से काफी अच्छा है क्योंकि इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है । आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
इसमें आप किसी Product के बारे में अच्छा content लिखकर और उसकी Promotion करके Product की Sales को increase कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
आपको इसमें Product के सारे Feature को लिखने होंगे जैसे कि यह Product आपके लिए क्यों अच्छा है और साथ ही Product का Price ।
अगर आपने अच्छा content लिखा होगा तो लोग आपके Product को ज्यादा purchase करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ