best blogging niche Kasie cohune अपने journal का विषय (Niche) कैसे चुनें ?
101+ concepts AYUSH हिंदी .com पर आपका स्वागत है। आज का विषय है ”
या journal Pine Tree State Topic Kaise choose Kare? journal लिखने का निर्णय लेने के बाद सबसे पहला प्रश्न जो मन में आता है वो है
–
journal Niche Kaise Chune ?
शुरू करने से पहले आइये इसके Basic queries पर नजर डालतें हैं। journal Niche क्या है ? Blogging की भाषा में जिस Topic या विषय पर हम journal लिखतें हैं उसे journal Niche कहा जाता है।
Niche Journalging क्या है ?
जब कोई journalger केवल अपने journal Niche से सम्बंधित Articles या Post लिखता है तो ऐसी Blogging को Niche Blogging कहतें हैं। अधिक जानकारी के लिए Niche Blogging Wikipedia पढ़ें।
Niche Blogging क्यूँ आवश्यक है ?
सामान्यतः Bloggers Blog शुरु करते समय तो Niche Blogging ही करते हैं। परन्तु जैसे जैसे समय बीतता जाता है और उनके ज्ञान से सम्बंधित Articles लिखे जा चुके होतें हैं , तो वो अपने Blog Niche से बाहर के Articles लिखना शुरू कर देतें हैं। कई बार guests की संख्या कम होने या financial gain कम होने पर भी journalgers भटक जातें हैं। Niche journalging करने के दो प्रमुख लाभ हैं। जैसे –
आपके journal Niche से सम्बंधित guests को आप पर Trust हो जाता है। और आपके Niche से सम्बंधित समस्या होने पर वो आपके journal को पढ़ते हैं। क्यूँकि वो आपको उस Niche का professional मानते हैं। आपके journal Niche से सम्बंधित admans का Budget कम होने पर केवल आपके Blog को ज्यादा प्राथमिकता देतें हैं। जिससे आपको ज्यादा Earning होती है।
Advertiser किस Blog Niche को ज्यादा Payment करतें हैं ?
Advertisers का अलग अलग Niche पर value Per Click (CPC) अलग अलग होता है। कुछ journalger ज्यादा CPC वाले Niche पर Interest न होते हुए भी उसे चुन लेते हैं। परन्तु वे उस Niche पर ज्यादा दिन टिक नहीं पाते और journalging बंद कर देते हैं। क्यूंकि जितना ज्यादा Profitable Niche होता है , Competition भी उतना ज्यादा होता है।
अतः मेरे अनुसार CPC के आधार पर journal Niche चुनना उचित नहीं है।
Blog Niche Kaise ChunAE
अब सही समय है इस प्रश्न को जानने का। Blog का Niche पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। जैसा की मैंने इस Post के Featured Image पर दर्शाया है। journal Niche चुनते समय तीन बातों का ध्यान दें।
जैसे – ज्ञान (Knowledge) : आपका उस Niche पर ज्ञान कितना है। जब ज्ञान होगा तभी तो उस पर analysis कर पाएँगे और लिख पाएँगे। जूनून (Passion )
: यदि Niche का विषय ऐसा हो जिस के बारे में बात करने में आपको आनंद आता हो तो आप कभी भी उसे लिखते समय बोर नहीं होंगे। हमेशा उसके बारे में अधिक से अधिक जानना या पढ़ना चाहेंगे। लाभ (Profit )
: Niche चुनते समय इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की क्या लोग इस विषय पर पढ़ना या जानना चाहेंगे। क्यूँकि जब Traffic आएगा तभी तो financial gain होगी। अतः Niche Traffic को आकर्षित करने वाला भी होना चाहिए। ऊपर बताये गये तीनों बिंदुओं का अनुपात ऊपर निचे हो सकता है। परन्तु आपके Niche के चुनाव पर इन तीनो का समावेश होना आवश्यक है। एक बात और – संसार में ऐसी कोई दूकान नहीं जो न चलती हो और ऐसा कोई Niche नहीं जिसमे कमाई न हो। बस जरुरत है कठिन परिश्रम और धैर्य की। सफलता खुद चलके आएगी। आइये journal के कुछ Popular journal Niche पर नजर डालते हैं। इससे आपको अपना Niche चुनने में मदत मिलेगी। journal के लिए one06 well-liked journal Niche : (Alphabetically Order) Art Niche ( कला ) :
1 – twelve यदि आपमें कोई भी कलात्मक उप्लब्धि है और आपको लगता है कि आपकी यह उप्लब्धि दूसरों के काम आ सकती है। तो आप इसमें Niche की बारिखियों एवं अपने अनुभव को व्यक्त करके एक सफल journal बना सकतें है। प्रमुख Art Niche हैं जैसे –
1: diversion ( नृत्य कला )
2: Drawing ( चित्र कला
three: Hand-Writing Building / script ( हस्त लिपि कला )
four: Iron Work ( लोहे का कार्य )
five: Knitting (बुनाई ) half-dozen: Painting: Water Painting / Oil Painting
seven: Photography ( फोटो खींचना )
eight: stitching ( सिलाई )
nine: Singing (गायन )
ten: Toy creating (खिलौने बनाना )
eleven: Videography ( वीडियो बनाना )
twelve: Woodwork ( लकड़ी का कार्य ) Business Niche ( व्यवसाय
:
13-21 यदि आप कोई Business करतें हैं ?
या फिर आपने Business Studies की है और किसी Company में Business से सम्बंधित निर्णय लेने का अनुभव है। तो आप Business journal बनाकर Business शुरु करने वाले या जो Business कर रहे हो ऐसे Users को बेहतर Tips दे सकते हैं। Business journal के Specialization हो सकते हैं।
जैसे –
thirteen: Business concepts
fourteen: Business Tips
fifteen: bourgeois Startup
sixteen: Human Resource Management
seventeen: selling Management
eighteen: Production Management
nineteen: Promotion and publicity
twenty: Project Managemen
twenty one: Sales Management Blogging Niche:
twenty-two इसके अंतर्गत journalling से सम्बंधित Tips एवं Support on-line उपलब्ध किये जाते हैं।
जैसे – 22 Blog कैसे बनायें ? Blogging Tips और Support cryptography Niche
: twenty-three-25 यदि आपकी Programming एवं cryptography talent अच्छी है। तो आप इससे सम्बंधित ब्लॉग बना सकतें है।
जैसे – 23 : cryptography Tutorials: C, C++, Java
twenty four: internet coming up with Tutorials : HTML, JavaScript, PHP
twenty five : Graphics coming up with Tutorials Career
Niche : twenty six-28 इसमें आप अपने guests को Career से सम्बंधित Tips दे सकते हैं।
जैसे – 26 : Career Tips twenty seven : Job Tips 2 eight: work New Program and Skills diversion Niche : ( मनोरंजन ) यदि आप Movies, Songs, Video’s एवं TV Shows में अच्छी रूचि रखते है। और आपको इनके TRP, Casting, Actors, actor आदि का अच्छा ज्ञान है तो आप diversion Niche पर journal लिख सकतें हैं। इनके Niche हो सकते हैं।
28 : work New Program and Skills recreation Niche : ( मनोरंजन ) यदि आप Movies, Songs, Video’s एवं TV Shows में अच्छी रूचि रखते है। और आपको इनके TRP, Casting, Actors, thespian आदि का अच्छा ज्ञान है तो आप recreation Niche पर diary लिख सकतें हैं। इनके Niche हो सकते हैं। जैसे –
twenty nine : Comedy Show
thirty : Magic Show
thirty one : Movies
thirty two : Music
thirty three : Sports Show
thirty four : Theater
thirty five : TV Serials
thirty six :TV Shows
thirty seven :Videos Education Niche :
( शिक्षा )
thirty eight -43 यदि आप शिक्षा छेत्र से जुड़े हुए हैं। या फिर किसी Course या Subject पर अच्छा ज्ञान रखतें हैं। तो आप Education Niche पर diary लिख सकतें हैं। जैसे –
38 : Biology Tutorials
thirty-nine : Chemistry Turotials
forty : test Prepation
forty-one : Learning Motivation Tips
forty two : arithmetic Tutorials
forty three : Physics Tutorials Food Niche : ( व्यंजन )
forty four – fifty four यदि आप खाने के शौकीन हैं , गृहणी हैं या फिर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में रुचि रखतें हैं। तो आप Food Niche में अच्छा लिख सकतें हैं। जैसे – forty four : Baking and Cakes forty five : Beverages and Wines forty six : Continental Foods forty seven : Deserts forty eight : handmade Foods forty nine : Healthy Foods fifty : Food Culture fifty one : Non feeder Food fifty two : room Decoration and Equippments fifty three : Recipes creating fifty four : feeder Foods Finance Niche : ( वित्तीय ) fifty five -58 यदि आपको वित्तीय सम्बंधित विषयों का अच्छा ज्ञान है तो आप Finance Niche पर अच्छा ब्लॉग लिख सकतें हैं। जैसे –
55 : exchange and Mutual Funds Reviews fifty six : Banking and Insurance merchandise Reviews fifty seven : Personal Budget Management
fifty eight : Saving and Investment Fitness and Sports Niche – ( व्यायाम एवं खेल )
fifty nine
-63 यदि आपकी खेल -कूद या Fitness से सम्बंधित रुचि रखतें है या आप इससे सम्बंधित Trainer या खिलाडी हैं। तो आप Fitness एवं Sports Niche में अच्छे Articles लिख सकतें हैं। जैसे – 59 : gymnasium coaching sixty : cardiopulmonary exercise and Running sixty one : Sports coaching : Cricket , soccer एवं अन्य दूसरे खेल। sixty two : Weight Loss Tips sixty three : Yoga coaching Games (Computer & Devices) Niche : sixty four -66 आज कल pc एवं Play Station Games का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। PUBG और न जाने कितने दूसरे on-line Games पर बच्चों के साथ बड़े Users भी रूचि रखते हैं। यदि आपको play का अच्छा ज्ञान है तो इस पर अच्छा diary लिख सकतें हैं जैसे –
64 : play Tutorials and Tips sixty five : New Games Promotions sixty six : play Cheat Codes Health Niche ( स्वास्थ्य ) : sixty seven – seventy two यदि आप स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हैं और अपने Readers को स्वथ्य जीवन जीने से सम्बंधित Articles शेयर करना चाहतें हैं। तो निम्न Sub Niche पर diary लिख सकतें हैं। जैसे – sixty seven : Healthy Diets sixty eight : Meditation Tutorials sixty nine : psychological state seventy : Natural / seasoner Remedies seventy one : Nutrition and Supplements seventy two : Self Discipline Hobbies / Profession Niche ( शौक )
: seventy three – eighty eight यदि आप अपनी Hobbies को एक उपलब्धि मानते हैं या की अपने Profession को ही Hobby मानते हैं। और उससे जुड़े हुए issues और Achievements को अपने पाठकों से शेयर करना चाहतें हैं। तो Hobby Niche का diary लिख सकतें हैं। जैसे – seventy three : Agriculture seventy four : physical science / Horoscope or palm reading seventy five : store seventy six : water travel seventy seven : Driving seventy eight : Fashion planning seventy nine : Fishing eighty : agriculture eighty one : Horse Riding eighty two : Interior Decoration eighty three : Life Hacks eighty four : psychological feature Speaking : temperament Development, Leadership eighty five : Photography eighty six : Swimming eighty seven : Traveling eighty eight : Writing ( Books, Novel, Poetry, Quotes) Home and Family Niche ( घर – परिवार ) : eighty nine – ninety six यदि आप अपने घर -परिवार को सामान्य लोगों से अधिक महत्व देते हैं। और आपको लगता है की आपके Tips से लोगों के परिवारिक रिश्तों में मजबूती एवं उनके घर की सुंदरता बढ़ेगी। तो आप इस Niche पर लिख सकतें हैं। जैसे – 89 : chemical analysis Tips ninety : Home Care ninety one : recently Married Life ninety two : previous folks Care ninety three : Parenting / service ninety four : Pets Care ninety five : gestation Guides 96 : Relationship Management News Niche : ninety seven – a hundred and one यदि आप News और Current Affairs पर रुचि रखतें हैं या Media Profession से जुड़े हुए हैं। तो आप कोई भी News Niche पर diary लिख सकतें हैं जैसे –
97 : Business ninety eight : Celebrities ninety nine : recreation 100:Politics 101:Science and Technology Reviews Niche : 102 – 106 Reviews Niche में आप किसी Product या Service के उपयोग किये जाने के बाद उसके Feedback में अच्छा या बुरा जो भी प्राप्त हुआ हो , उसके संबध में जानकारी लिखतें हैं। Reviews Niche के कई Sub Niche हो सकतें हैं। जैसे – 1
02 : Gazettes Reviews : Mobile, Computer, Laptop, good Watch and so on 103 : merchandise Reviews 104 : eating place and Hotels Reviews a hundred and five : Services Reviews : Travel Packages, Communication Services, D2H, Schools, schools etc. 106 : Websites Reviews संछिप्त निष्कर्ष : diary Niche Kaise Chune ? उपरोक्त Post ” diary Niche Kaise Chune ” में हमने जाना की Niche क्या है ? Niche diaryging क्यूँ आवश्यक है ? publicist किस Niche को ज्यादा Payment करतें हैं ? और Blog Hindu deity Niche kaise Chune? साथ ही हमने 101+ fashionable Niche Topics को Alphabetically संछिप्त में जाना। आशा है की ये Topics
0 टिप्पणियाँ