AdSense

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

                YouTube से पैसे कैसे कमाए

2022 

 eleven तरीकों से कमाए one लाख/मंथ Youtube Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले चलिए कुछ यूट्यूब के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जान लेते है. यूट्यूब 2005 में लांच हुआ था और वर्तमान काल में यह बहुत पॉपुलर साइट है जिस पर आपको हर तरह की वीडियो मिल जाती है जिसकी आपको जरुरत हो. यूट्यूब की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इन बातों से पता लगा सकते हो की. 


1)  6० घंटे की वीडियो हर मिनट अपलोड की जाती है मतलब 1 मिनट में 1 घंटे की वीडियो अपलोड होती है. 

2)रोजाना four बिलियन  से भी ज्यादा वीडियोस देखि जाती है. 

3)  हर महीने 800 मिलियन से भी ज्यादा यूनिक विजिट होते है यूट्यूब पर. 

4) हर महीने तीन बिलिओन घंटे से भी ज्यादा की वीडियो देखी जाती है. अगर आप मुझसे पूछो की ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका कौन सा है तो मेरा जवाब होगा यूट्यूब क्यूंकि इसके पीछे बहुत कारण है|

            तो चलिए जानते है वह कौन से कारण है. 

 यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको किसी डोमेन की जरुरत नहीं पड़ती क्यूंकि हम जो भी वीडियो अपलोड करते है वह सीधा यूट्यूब साइट पर अपलोड हो जाती है और हमारे डोमेन का खर्चा बच जाता है. 

अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो आपको पता होगा कि ब्लॉग को मैनेज करने के लिए हमें होस्टिंग की जरुरत पड़ती है लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमें किसी होस्टिंग की जरुरत नहीं पड़ती क्यूंकि यूट्यूब का खुदका होस्टिंग सर्वर है और जब हम अपने चैनल पर कोई वीडियो अपलोड करते है तब वह वीडियो यूट्यूब के होस्टिंग में ही सेव हो जाती है और हमारे होस्टिंग का खर्चा भी बच जाता है. 

three > यूट्यूब बहुत फ़ास्ट है जब भी हम किसी वीडियो को अपलोड करते है तब वह वीडियो उसी समय यूट्यूब में दिखने लगती है लेकिन अगर आप ब्लॉग पर कोई पोस्ट डालते है तो गूगल उसे इंडेक्स करने में one हफ्ते तक का समय लगा देता है. 

four
यूट्यूब चैनल की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको computer programme improvement की पूरी जानकारी होना जरुरी नहीं है जबकि वेबसाइट के लिए search engine optimization जरुरी है. 

अगर आपका वीडियो अच्छा हुआ तब वह 1 दिन में भी वायरल हो सकता है और आप लाखो रूपए उसी one वीडियो से कम सकते हो. 5) गूगल एड्स यूट्यूब चैनल पर आसानी से मिल जाती है जबकि वेबसाइट में लिए काफी समय लग जाता है ऊपर से एप्लीकेशन कितनी बार रिजेक्ट भी हो जाता है. Youtube से पैसे कमाने के लिए जरुरी बातें:
1) आपकी वीडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि लोगो को हाई क्वालिटी वाले वीडियोस ज्यादा पसंद आते है. मैं आपको सलाह दूंगा की आप वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए किसी HD कैमरा का इस्तेमाल करे जिसकी रिकॉर्डिंग पिक्सेल 720 से 1080 तक हो. 

2) वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे एडिट जरुर करे क्यूंकि बिना एडिटिंग के वीडियो ज्यादा प्रोफेशनल नहीं दिखाई देता. वीडियो एडिटिंग के लिए आप काम्तासिया, सोनी वेगास प्रॉ, अडोब प्रेमिएर, फाइनल कट प्रो जैसे सॉफ्टवेयर यूज़ कर सकते हो. 

3) आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए आपके पास कोई अच्छा माइक्रोफोन होना चाहिए जो अच्छी क्वालिटी प्रोवाइड करता हो. 

4) आपके अंदर किसी भी विषय पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि विडियो बनाने में आसानी हो.
four) आपके बोलने का स्टाइल लाजवाब होना चाहिए अगर ऑडियंस को आपके बोलने का स्टाइल पसंद आया तब वह आपके और भी वीडियोस देखने चाहेँगे. 

5) सबसे जरुरी बात की आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए क्यूंकि यह सभी चीजे मोबाइल से मुमकिन नहीं है. Youtube से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी:गूगल एडसेंस का इस्तेमाल बहुत से लोग करते है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप भी इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो. वीडियो monetisation को change करने से आपके सभी वीडियोस में गूगल एडसेंस के एड्स शो होंगे और अगर कोई आपके एड्स पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे. 

एड्स पर इंडिया से क्लिक होने पर आपको 0.01$-0.25$ तक मिल सकता है और एक क्लिक पर आपको जितने डॉलर मिलेंगे उसे CPC कहते है मतलब price Per Click. इंडिया की CPC हमेशा कम होती है इसलिए इंडियन क्लिक्स से आपको ज्यादा CPC नहीं मिलेगी लेकिन अगर आपको क्लिक्स यूरोपियन देशो से मिलती है तो आपकी CPC 50$ से भी ज्यादा हो सकती है. CPC बढाने के लिए आप अपने वीडियो में महंगे Keywords का प्रयोग करे. एक और जरुरी बात की अगर 1000 लोग आपके एड्स को thirty सेकंड्स सेकण्ड्स तक देखते है तो बिना किसी क्लिक के भी आपकी इनकम 1$-four$ तक हो सकती है. to अब चलिए जानते है वीडियो monetisation कैसे change करे. आप वीडियो को तब तक decriminalize नहीं कर सकते जब तक आपके चैनल पर 10,000 व्यूज न हो जाए. तो दोस्तों यह रही यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए उससे जुड़ी जानकारी. 

1) सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी तो आप पहले जीमेल पर अकाउंट बना लीजिए अगर आपके पास पहले से ही जीमेल अकाउंट है तो आप इस स्टेप को छोड़ कर सकते हो.

 2) अब आपको गूगल क्रोम या कोई और ब्राउज़र ओपन करना है मैं आपको रेकमेंड करूँगा की आप गूगल क्रोम का ही प्रयोग करे. 

three) अब अपने ब्राउज़र की मदद से यूट्यूब वेबसाइट पर जाये. 

four) यूट्यूब में अपना अकाउंट लॉग इन करे. अगर आपके पास यूट्यूब अकाउंट नहीं है तो जीमेल लॉग इन करने के बाद एक नया अकाउंट बना सकते हो. 

5) चैनल बनाने के बाद आपको 2-three वीडियो अपलोड करने है. आप वही वीडियो अपलोड करे जो आपने खुद बनाये हो अगर आप किसी और का वीडियो अपलोड करते हो तो गूगल एडसेंस आपका चैनल रिजेक्ट कर देगा और आपका वीडियो भी स्पैम माना जाएगा. 

6) अब यूट्यूब मेनू में My Channel का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे. अब आप My Channel टैब में आ जाओगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ