AdSense

आ गया GOOGLE PAY का नया फीचर

आ गया GOOGLE PAY का नया फीचर , ONLINE पेमेंट वालो की हो गयी मौज गूगल की तरफ से हर खाश भारतीयों के लिए इवेंट आयोजित किया जाता है , जिसे ( गूगल FOR इंडिया ) इवेंट के नाम से जाना जाता है यह इस  इवेंट का 8वा साल था ,

जिसमे गूगल और अल्फाबेट CEO सुन्दर पिचाई ने भी हईशा लिया साथ ही इस इवेंट में भारतीय यूजर के लिए खाश तरह का बड़ा अलाउंसमेंट हुआ 


                 किसने और क्या ऐलान 

 सुंदर पिचाई के ऐलान के मुताबिक गूगल की तरफ से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Digi locker ऐप में अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट और फाइल को सेव करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

गूगल पे का ट्रांजैक्शन सर्च फीचरगूगल की तरफ से नया गूगल पे फीचर पेश किया गया है, जिसे गूगल पे ट्रांजैक्शन फीचर नाम दिया गया है। यह फीचर यूजर्स को किए गए लेनदेन की शिकायत अपनी लोकल

भाषा में बोलकर करने की इजाजत देगा। साथ ही यह फीचर यूजर्स को अपने लेनदेन को ट्रैक करने की सुविधा देगा।गूगल का नया फीचर लेनदेन को ज्यादा सिक्योर बनाएगा। इसमें यूजर्स को संदिग्ध लेनदेन पर अलर्ट करेगा।

बेस्ट VLOGGING कैसे चुने 👈👈

 सुंदर पिचाई ने बताया कि Google Pay को भारत की तरह बाकी देशो में लॉन्च किया जाएगा।गूगल फाइल में मिलेगा Digi locker एक्सेसगूगल ने नेशनल नेशनल ई-गवर्नेस डिविजन (NeGD) के साथ साझेदारी की गई है।

 गूगल यूजर्स सीधे डिजिटल वेरिफाई कर पाएंगे। गूगल ने कहा कि डॉक्यूमेंट को गूगल ऐप पर स्टोर किया जा सकेगा। गूगल की तरफ से Digi locker को यूनिक लॉक स्क्रीन एक्सेस दिया गया है। 

गूगल एंडवांस्ड AI मॉडल का इस्तेमाल करेगा, जो ऐप सिक्योरिटी को इंप्रूव करेगा। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने कहा कि यह सुविधा लाखों भारतीयों को डिजिटल डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर पाएंगे। यूजर्स कहीं से भी गूगल फाइल को एक्सेस कर पाएंगे। 

YouTube को लेकर सुंदर पिचाई ने ऐलान किया है कि यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारतीय क्रिएटर्स की कमाई का बड़ा हिस्सा बन रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ